Bihar iti result 2025 live link Out Rank Card जारी, ऐसे करें चेक

Bihar iti result 2025 live link Out Rank Card: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2025 (ITICAT) का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस वर्ष ITICAT 2025 की परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

विषयविवरण
परीक्षा का नामITICAT 2025 (Industrial Training Institute Competitive Admission Test)
आयोजक संस्थाBCECE Board, Patna
रिजल्ट घोषित25 जून 2025
रैंक कार्ड स्थितिजारी कर दिया गया
रिजल्ट मोडऑनलाइन
जरूरी दस्तावेज़ रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि
ऑफिशियल वेबसाइटbceceboard.bihar.gov.in
  1. कुल अंक (Total Marks)
  2. प्राप्त अंक (Obtained Marks)
  3. विषयवार स्कोर (Subject-wise Score)
  4. श्रेणी (Category)
  5. रैंक (Rank)
  6. काउंसलिंग के लिए योग्य/अयोग्य की स्थिति
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: bceceboard.bihar.gov.in
  • ITICAT सेक्शन में जाएं
  • Result of ITICAT-2025” लिंक पर क्लिक करें
  • मांगी गई डिटेल भरें – रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि
  • “Submit” पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा
  • PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और प्रिंट जरूर निकालें

ITI Counseling 2025 – पूरी जानकारी

आवश्यक दस्तावेज:

  1. ITICAT 2025 स्कोरकार्ड
  2. एडमिट कार्ड
  3. हाई स्कूल (10वीं) की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  4. फोटो आईडी प्रूफ (Aadhaar / Voter ID / PAN)
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. कैटेगरी सर्टिफिकेट (OBC/SC/ST आदि, यदि लागू हो)
  7. Domicile Certificate (स्थायी निवास प्रमाण पत्र)
  8. Income Certificate (यदि EWS)

काउंसलिंग कैसे होगी

  1. काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में होगी
  2. आपको अपनी पसंद की ट्रेड और आईटीआई संस्थान चुनना होगा
  3. सीट अलॉटमेंट मेरिट रैंक और विकल्पों पर आधारित होगा

Cutoff Marks & Merit List

कटऑफ (जनरल के लिए)

ट्रेडअनुमानित कटऑफ
फिटर72–78 अंक
इलेक्ट्रीशियन70–76 अंक
मोटर मैकेनिक65–72 अंक
COPA60–68 अंक

मेरिट लिस्ट अलग-अलग कैटेगरी के लिए जारी होगी (GEN/OBC/SC/ST/EWS)

ITICAT 2025 रिजल्ट🔗 Link 1 | Link 2
ITICAT स्कोरकार्ड डाउनलोड🔗 Download Now
ट्रेड-वाइज सीट मैट्रिक्स🔗 सीट मैप देखें (जब उपलब्ध हो)
एडमिशन Notification🔗 Download Now
Telegram Group🔗 Join Now
ऑफिशियल वेबसाइट होमपेज🔗 Visit Now

Leave a Comment