JAC Delhi Counselling 2025 Round 2 Cutoff: संयुक्त प्रवेश समिति, दिल्ली (JAC Delhi) ने 2025 की काउंसलिंग के राउंड 2 की कटऑफ जारी कर दी है। यह कटऑफ DTU, NSUT, IGDTUW और IIIT-D जैसे प्रमुख टेक्निकल कॉलेजों में B.Tech और अन्य UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए जारी की गई है। जो छात्र JEE Main 2025 में शामिल हुए थे और JAC Delhi काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं, वे अब राउंड 2 की कटऑफ सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।