SSC Stenographer Exam City 2025: Check Fees, Last Date & How to Apply

SSC Stenographer Exam City: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम सिटी लिंक जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे अब अपनी परीक्षा सिटी और सेंटर की जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही हम यहां आपको फीस, लास्ट डेट, पात्रता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जाने के लिये पूरा ईस पोस्ट को पढ़ें

SSC Stenographer Exam City: Overview

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामSSC Stenographer Grade C & D 2025
आयोजन संस्थाकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
आवेदन मोडऑनलाइन
शैक्षिक योग्यता12वीं पास
आवेदन शुरू05 जून 2025
आवेदन की आखिरी तारीख26 जून 2025
फीस भुगतान की आखिरी तारीख26 जून 2025
एग्जाम सिटी लिंक जारी31 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि06-08 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड जारीपरीक्षा से पहले
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

Important Date (महत्वपूर्ण तिथियां)

आवेदन शुरू05 जून 2025
आवेदन की आखिरी तारीख26 जून 2025
फीस भुगतान की आखिरी तारीख26 जून 2025
एग्जाम सिटी लिंक जारी31 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि06-08 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड जारीपरीक्षा से पहले
परिणाम तिथिजल्द ही यहां अपडेट किया जाएगा

SSC Stenographer Exam City – आवेदन शुल्क (Fees)

श्रेणीफीस
OBC , EWS₹100
सामान्य (General)₹100
SC / ST / दिव्यांग / महिलामुफ़्त

फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

SSC Stenographer 2025 – पात्रता (Eligibility)

  1. शैक्षिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास।
  2. आयु सीमा
    • कम से कम : 18 वर्ष
    • ग्रेड C: 30 वर्ष
    • ग्रेड D: 27 वर्ष
      (सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण लाभ उपलब्ध है।)
  3. कौशल परीक्षण
    • स्टेनोग्राफी में 80/100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड
    • टाइपिंग और ट्रांसक्रिप्शन स्किल टेस्ट

SSC Stenographer 2025 – आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. Apply” सेक्शन में जाकर Stenographer Grade C & D लिंक चुनें।
  3. लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।
  4. मांगी गई सभी जानकारी भरें – व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक जानकारी, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  5. फीस का भुगतान करें और आवेदन सबमिट करें।
  6. आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

SSC Stenographer 2025 – एग्जाम सिटी कैसे चेक करें

  1. SSC रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
  2. Know Your Exam City” लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  4. स्क्रीन पर आपकी परीक्षा सिटी और सेंटर का नाम दिख जाएगा।
  5. भविष्य के लिए PDF डाउनलोड करें।
Exam City DetailsClick Here
Admit Card Download Coming Soon
Exam City Details NoticeClick Here
Exam City Date NoticeClick Here
Apply LinkRegistration | Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

GaneshKumar

Photo of author

Ganesh Kumar is a passionate content creator, researcher, and education specialist with over 3 years of experience in academic writing, digital journalism, and career guidance. Known for delivering in-depth and reliable information, he specializes in covering topics such as government exams, university admissions, and educational policies in India.With a strong command of both English and Hindi

Leave a Comment