Latest SBI PO Prelims Result 2025 Declared – Check Score & Cutoff

SBI PO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। परीक्षा 4 और 5 अगस्त को आयोजित हुई थी और करीब 541 पदों के लिए भर्ती की गई थी जिसमे की छात्रों को इंतेज़र की घड़ी समाप्त होने वाली है SBI PO Prelims Result 2025 का रिजल्ट अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है

दिनांक 23 जून 2025 को जारी किया गया थ कुल 541 रिक्तियां निकाली गई हैं, जिसमें SC, ST, OBC, EWS और PwBD उम्मीदवारों को आरक्षण भी मिला थ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2025 से 14 जुलाई 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों  के आधार पर हुआ थ

SBI PO Prelims Result 2025: Overview

CategoryDetails
Post NameProbationary Officer (PO)
OrganizationState Bank of India (SBI)
Total Vacancies541 Vacancies
Job LocationAnywhere in India
Selection ProcessPrelims, Mains (Objective + Descriptive), Psychometric Test, Group Exercise & Interview
Application ModeOnline
Official Websitehttps://bank.sbi

SBI PO Prelims Result 2025: Important Dates

ActivityDates
Online Application Start24 जून 2025
Last Date to Apply Online14 जुलाई 2025
Preliminary Exam Call Letter Downloadजुलाई 2025
SBI PO Preliminary Exam Dateजुलाई / अगस्त 2025
Prelims Result Declarationअगस्त / सितम्बर 2025
Main Exam Call Letter Downloadअगस्त / सितम्बर 2025
SBI PO Main Exam Dateसितम्बर 2025
Main Exam Result Declarationसितम्बर / अक्टूबर 2025
Psychometric Test + GD/Interviewअक्टूबर / नवम्बर 2025
Final Result Declarationनवम्बर / दिसम्बर 2025

SBI PO Prelims Result 2025: Eligibility Criteria

  • Age Limit (as on 01.04.2025):
    उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    (SC/ST को 5 साल की छूट, OBC को 3 साल, PwBD उम्मीदवारों को 10-15 साल की छूट मिलेगी)

Education Qualification

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण। Final Year/ Semester के छात्र भी शर्तों सहित आवेदन कर सकते हैं।

SBI PO Prelims Result 2025: Application Fee

CategoryApplication Fees
General / OBC / EWS₹750/-
SC / ST / PwBDNil (Free)

SBI PO Prelims Result 2025 डाउनलोड कैसे करें

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में आधिकारिक वेबसाइट टाइप करें — www.sbi.co.in
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आपको “SBI PO Result 2025” का लिंक दिखेगा। इसे खोजकर क्लिक करें
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपनी डिटेल्स डालनी हैं
  4. अपनी डिटेल्स भरें
    • अपना रोल नंबर (जो आपने एडमिट कार्ड पर पाया था) दर्ज करें।
    • अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) सही फॉर्मेट में भरें।
  5. सबमिट करें
    डिटेल्स भरने के बाद “सबमिट” या “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  6. रिजल्ट स्क्रीन पर देखें
    सबमिट करने के बाद आपका SBI PO Prelims Result 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा। यहाँ आप अपना स्कोर, कट-ऑफ और क्वालिफाई करने की स्थिति देख सकते हैं।
  7. रिजल्ट डाउनलोड करें:
    रिजल्ट पेज पर आपको डाउनलोड या PDF डाउनलोड का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  8. प्रिंट और सुरक्षित रखें:
    डाउनलोड की गई फाइल को अपने डिवाइस में सुरक्षित रखें और एक हार्ड कॉपी यानी प्रिंट आउट भी निकाल लें भविष्य के लिए सुरक्षित रखें

Important Link

विवरणलिंक
परिणाम डाउनलोड लिंकActive Soon
सिलेबस / Exam PatternClick Here
आवेदन लिंकApply Now
नोटिफिकेशनDownload Now
Telegram GroupJoin Now
आधिकारिक वेबसाइटVisit Now

GaneshKumar

Photo of author

Ganesh Kumar is a passionate content creator, researcher, and education specialist with over 3 years of experience in academic writing, digital journalism, and career guidance. Known for delivering in-depth and reliable information, he specializes in covering topics such as government exams, university admissions, and educational policies in India.With a strong command of both English and Hindi

Leave a Comment