JEECUP UP Polytechnic Result 2025 OUT: जानें कैसे करें अपना रिजल्ट चेक, डायरेक्ट लिंक और मेरिट डिटेल्स यहां देखें

JEECUP UP Polytechnic Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) द्वारा आयोजित की गई UP Polytechnic Entrance Exam 2025 का रिजल्ट अब आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। जो छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं।

इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को सरकारी व प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। रिजल्ट में रैंक, प्राप्तांक, ग्रुप व कैटेगरी के अनुसार मेरिट की जानकारी दी गई है।

JEECUP UP Polytechnic Result 2025 OUT: Overview

ParticularsDetails
Exam NameJEECUP (UP Polytechnic Entrance Exam) 2025
Conducting AuthorityJoint Entrance Examination Council, UP
Result StatusDeclared (OUT)
Result Date23 June 2025 (Expected)
CategoryResult
Mode of ResultOnline (Scorecard & Rank card)
Admission ThroughMerit & Counselling
Courses OfferedDiploma in Engineering, Pharmacy, Tech etc.
Official Websitejeecup.admissions.nic.in

JEECUP Polytechnic Result 2025 OUT कैसे चेक करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर “JEECUP Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।

सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

आपका रिजल्ट स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।

उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

JEECUP UP Polytechnic Result 2025 OUT– डाउनलोड लिंक

रिजल्ट डाउनलोड डायरेक्ट लिंक👉 रिजल्ट चेक करें Link 1 | Link 2
रैंक कार्ड डाउनलोड लिंकजल्द ही जारी होगा
काउंसलिंग पोर्टल लिंकजल्द ही एक्टिव होगा
आधिकारिक वेबसाइट लिंकjeecup.admissions.nic.in

JEECUP 2025 के बाद अगला स्टेप क्या होगा

  • रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • छात्र अपनी प्राप्त रैंक के आधार पर कॉलेज व कोर्स का चुनाव कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की तारीखें जल्द ही वेबसाइट पर जारी होंगी।

GaneshKumar

Photo of author

Ganesh Kumar is a passionate content creator, researcher, and education specialist with over 3 years of experience in academic writing, digital journalism, and career guidance. Known for delivering in-depth and reliable information, he specializes in covering topics such as government exams, university admissions, and educational policies in India.With a strong command of both English and Hindi

Leave a Comment